Tuesday, August 15, 2017

Our Country - India (Hindustan)

हमारा देश- हिंदुस्तान



यहाँ बिकते है इंसान,
झुकाते है लोग अपना शीर्ष पत्थरों पर,
करते है सलाम ज़ालिमों को,
देखते है लोग फिल्म गुनहगारों की,
यहाँ तो चलती है बस ठेकेदारो की.
कहते है यहाँ लोग एक दूसरे को बेईमान,
फिर भी खड़े रहते है कंधा मिलाकर,
जब टूट जाता है इन पर कोई आसमान.
दुनिया सोचती है यहाँ रहते है - हिन्दू, सिख, ईसाई और मुसलमान,
पर जब इनपे कोई आँच आती है तो, यह बना देते हैं एक हिंदुस्तान.
यहाँ पे मज़दूर भी पेट भर सकता है,
अमीर भी गड्ढे के रास्तों से चलता है.
सबको दुःख है यहाँ की सरकार से,
पर फिर भी गर्व है सब को अपने इस हिंदुस्तान पे.
यह मुल्क है, किसानो के खेतो का,
यह मुल्क है, रिलायंस- टाटा जैसी बड़े कारखाने का,
यह मुल्क है, गरीब और अमीरों का,
यह मुल्क है, महान हस्तियों का.
कम ना समझना हमे,
रोकने की कोशिश ना करना तुम,
हमे रोक नहीं पाओगे तुम,क्युकी यह देश है सवा सो करोड़ों भारतीयों का.
~जय मेहता
~Jay Mehta
DO ENCOURAGE ME BY FOLLOWING MY BLOG AND UP-VOTING IT.
 Thank You!
Jay Mehta.
__--*--__

Enter your email address:


Delivered by FeedBurner

No comments:

Post a Comment

Wikipedia

Search results

Popular Posts